There is an outcry across the country from Corona. Meanwhile, veteran actor and filmmaker Lalit Behl has died from Corona. 71-year-old Lalit was infected with Kovid 19 last week and was admitted to Apollo Hospital where he was undergoing treatment. He breathed his last on Friday. Lalit Bahl's son Kanu Bahl has given this information.
देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार ललित बहल (Lalit Behl) का कोरोना से निधन हो गया है। 71 वर्षीय ललित पिछले हफ्ते कोविड 19 से संक्रमित हो गए थे और अपोलो अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। ललित बहल के बेटे कनु बहल ने ये जानकारी दी है।
#Lalitbahl #Demise